Nonvej jokes in Hindi latest- जिनको पढ़कर आपके मूड और सूड दोनों रिफ्रेश हो जायेंगे। ये आपके पुराने दिनों की यादें ताजा कर देंगे जब आप अपने स्कूल के दिनों में ऐसे एक से बढ़ कर Non Vej Jokes सुना सुना कर रंग जमाया करते थे. चाहें तो दोस्तों के साथ शेयर करके अपनी पुरानी यादें ताजा कर सकते हैं।
लेटेस्ट नॉनवेज जोक्स इन हिंदी
👉👉 एक बार शर्मा जी मेडिकल स्टोर पर वियाग्रा खरीदने गये,
लेकिन दिखावा ऐसे कर रहे थे जैसे वे अपने लिए नहीं, बल्कि किसी और के लिए खरीद रहे हैं।
शर्मा जी:- “वियाग्रा मिलेगी? दरअसल मुझे किसी को देनी है”
दुकानदार:- आप भी कमाल करते हैं शर्मा जी, लोग तो वियाग्रा खाकर किसी की लेते हैं!
आप पहले ऐसे ग्राहक हैं जो वियाग्रा लेकर किसी को देने जाएंगे???
👉👉 बॉयफ्रेंड:- मैं तुम्हारे खुबसुरत होठों को किस करना चाहता हूँ!
गर्लफ्रेंड:- Upper Lips या Lower Lips?
बॉयफ्रेंड:- मतलब? तुम कहना क्या चाहती हो?
गर्लफ्रेंड:- Horizontal Lips या vertical Lips?
बॉयफ्रेंड:- मतलब? मैं कुछ समझा नहीं?
गर्लफ्रेंड:- मतलब, जा बेटा ! जाके पोगो देख !
Khatarnak Nonvej Jokes in Hindi
👉👉 नौकरानी:- मेम साहब, मैं गर्भवती हूँ। मुझे 6 महीने की छुट्टी चाहिए।
मालकिन:- अरे वाह, बधाई हो ! अपना ख्याल रखना।
नौकरानी:- जी मेम साहब, आप भी अपना ख्याल रखना।
साहब के नसबंदी का ऑपरेशन फेल हो गया है!
👉👉 शादी की अगली सुबह पत्नी बोली:- नास्ता कर लो जी!
पति बोला:- सेक्स ही मेरा नास्ता है। और यह कहते हुए वह अपनी नई नवेली पत्नी को बेड पे पटककर सेक्स करने लगता है।
दोपहर को जब वह ड्यूटी से वापस अपने घर लंच करने आया तब,
पत्नी बोली:- लंच कर लो जी!
पति बोला:- सेक्स ही मेरा लंच है। और यह कहते हुए वह अपनी नई नवेली पत्नी को बेड पे पटककर फिर से सेक्स करने लगता है।
रात को पति जब ड्यूटी से वापस घर आता है, तब वह देखता है कि उसकी बीवी पारदर्शी नाइटी में हीटर के पास बैठी हुई है।
पति उसकी तरफ आश्चर्य से देखते हुए पूछता है:- ये क्या है?
पत्नी मुस्कुराती हुई बोली:- हवस के पुजारी ! आपके लिए रात का खाना गरम कर रही हूँ !
नॉनवेज चुटकुले & नॉनवेज जोक्स
👉👉 रात के 10 बजे टेलीफोन की घंटी बजी…
पति अपनी पत्नी से बोला:- अगर कोई मेरे बारे में पूछे तो कह देना कि आज वे घर पर नहीं हैं।
पत्नी फोन उठाकर बोली:- मेरे पति आज घर पर ही हैं।
और इतना कहकर उसने फोन काट दिया।
पति गुस्से में बोला:- मैंने कहा था न कि, अगर कोई मेरे बारे में पूछे तो कह देना कि मैं आज घर पर नहीं हूँ। फिर तुमने ऐसा क्यों कहा की आज मैं घर पर ही हूँ।
पत्नी तिलमिलाती हुई बोली:- सो भी जाओ, कोई जरुरी नहीं कि आने वाला हर फोन सिर्फ तुम्हारे लिए ही हो। वो फोन मेरे लिए था।
(और फिर एकाएक सन्नाटा छा गया)
👉👉 एक बार एक सुंदर स्त्री बाबा के पास जाकर पूछती है:- बाबाजी, अगर मैं किसी पराये मर्द को किस कर लूँ तो क्या मेरे को पाप लगेगा?
बाबा बोला:- पाप लगने की बात करती है, तू सीधे नरक जायेगी।
स्त्री बाबा की तरफ देखती हुई पूछी:- बाबाजी, अगर मैं आपको किस कर लूँ तब भी मेरे को पाप लगेगा क्या?
बाबा बोला:- कन्या, तू बहुत चालाक है। स्वर्ग के लिए पहले से ही तैयारी कर रही है।
Nonvej Jokes & Chutkule
👉👉 एक लड़की की नई नई शादी हुई। उसे हिंदी अंग्रेजी एक में मिक्स करके बोलने का बड़ा शौक था।
सुहागरात के समय उसे पता चला कि उसके पति का सिर्फ एक ही पैर है। उसका दूसरा पैर नकली है। यह जानकर वह बहुत उदास हुई।
सुहागरात के अगले ही दिन वह अपने मायके वापस आ गई।
उसकी मम्मी ने पूछा:- सब कुशल मंगल तो है न !
लड़की गुस्से में बोली:- मम्मी ! कुछ भी कुशल मंगल नहीं है। मेरे पति का सिर्फ 1 फुट है!
उसकी मम्मी हैरान होती हुई बोली:- हे भगवान्, फिर तो तू बहुत लकी है। अब तुझे और कितना बड़ा चाहिए?
👉👉 एक सेक्सी लडकी के टी-शर्ट पर लिखा था- “अमूल – टेस्ट ऑफ इंडिया” !
उसे देखकर उसके पड़ोस का एक हरामी लड़का बड़ा खुश हुआ।
उसने तुरंत अपने पैंट पर मोटे मोटे अच्छरों में लिखवाया- “कुरकुरे – टेड़ा है पर मेरा है” !
👉👉 दो दोस्त आपस में बात कर रहे होते हैं-
पहला दोस्त:- यार, अच्छी और बुरी गर्लफ्रेंड में क्या अंतर होता है?
दूसरा दोस्त:- जो अच्छी गर्लफ्रेंड होगी वह ख़ुशी देगी…
और जो बुरी गर्लफ्रेंड होगी वह ज्यादा ख़ुशी देगी…